Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सहकारी समिति द्वारा किया गया बिष्ट किचन का उद्घाटन

Doiwala - Today Bisht Kitchen was inaugurated on rent by Gujrovali Nathuwalame Miya Wala Cooperative Society. Chief guest Hema Purohit congratulated all the officers of the cooperative society by cutting the ribbon, Mia Wala Cooperative Society President Prakash Purohit Secretary Satender Negi, Vice President Ajayesh Rana and all the directors took the decision to increase the income of the bank from the vacant land of the bank. Appreciated this step to connect unemployed youth with employment. Hema Purohito said that it is welcome for all the board directors to take this decision under the chairmanship of President Prakash Purohit. Amit Maurya, Jaswant Panwar, Paras Rawat, Ashish Khatri etc. were present in the meeting.

रिपोर्ट-ज्योति यादव

डोईवाला – आज गुजरोवाली नथुवालामे मिया वाला सहकारी समिति द्वारा किराये पर बिष्ट किचन का उद्घाटन किया गया । मुख्य अतिथि हेमा पुरोहित द्वारा रिब्बन काट कर सभी सहकारी समिति के पदा अधिकारीयों को बधाई दी मिया वाला सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित सचिव सतेंदर नेगी  उपाध्यक्ष अजयेश राणा व सभी डायरेक्टर द्वारा लिए गए निर्णय कि बैंक की खाली पड़ी भूमि से बैंक की आय बढ़ाने व बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु ये कदम की सराहना की ।  हेमा पुरोहितॉ ने कहा सभी बोर्ड डायरेक्टर का यह निर्णय लेना स्वागत योग्य है  अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित की अध्यक्षता मे कार्यक्रम हुआ इस अवसर पर पूनम पुरोहित अपणु पहाड़ अपणु संस्कृति के अध्यक्ष प्रवीण पुरोहित डायरेक्टर प्रेम सिंह पंवार क्षितिज उपाध्यक्ष जीत कनौजिया, हुकुम मनवाल, पार्षद स्वाति डोभाल मिया वाला पूर्व प्रधान अमित मौर्य,जसवंत पंवार, पारस रावत,आशीष खत्री आदि उपस्थित रहे ।

Exit mobile version