Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Birth Of New Assembly On 10th March : पूर्व मुख्यमंत्री ने एग्जिट पोल को लेकर कहां 10 मार्च को नई विधानसभा जन्म लेगी

Birth Of New Assembly On 10th March

Birth Of New Assembly On 10th March

Birth Of New Assembly On 10th March : एग्जिट पोल आने के बाद सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। परिणाम तो दस मार्च को सामने आएंगे, लेकिन कांग्रेस और भाजपा दोनों अपनी सरकार बनने को लेकर आश्वस्त हैं। मंगलवार को हुई कांग्रेस की बैठक में कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि एग्जिट पोल एक्जिट पोल है।

Birth Of New Assembly On 10th March : भावनाओं के बारे में जानते हैं और उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया

हम लोगों की भावनाओं के बारे में जानते हैं और उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया है और बदलाव किया है। निर्णय कांग्रेस के पक्ष में होगा। वहीं उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि हमें 43-45 सीटें मिलेंगी और हम सरकार बनाएंगे। नतीजे आने के बाद पार्टी नेताओं और आलाकमान से चर्चा की जाएगी कि मुख्यमंत्री कौन होगा।

Birth Of New Assembly On 10th March : 17 मार्च, 2017 में कांग्रेस उत्तराखंड में पराजित हुई थी

हरीश रावत ने एक कहा कि 17 मार्च, 2017 में कांग्रेस उत्तराखंड में पराजित हुई थी, पराजय बहुत गहरी थी। 10 मार्च, 2022 को नई विधानसभा जन्म ले लेगी, नामकरण तो सदस्यों के शपथ ग्रहण के साथ होगा, मगर जन्म 10 मार्च को हो जाएगा। कहा कि यह पांच साल का फासला एक राजनैतिक कार्यकर्ता के रूप में मेरे लिए बेहद चुनौतियों से भरा हुआ था, एक अति बुरी पराजय से उभरने के लिए ही अपनों की बहुत बड़ी मानसिक शक्ति की आवश्यकता थी।

Birth Of New Assembly On 10th March : चुनाव परिणाम आया नहीं गोवा की तैयारी शुरू

अब एग्जिट पोल आने के बाद तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि एग्जिट पोल ने दुविधा और बढ़ा दी है। कोई भाजपा तो कोई कांग्रेस को सत्ता में आता दिखा रहा है। दूसरी तरफ प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा दोनों अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं।

Birth Of New Assembly On 10th March : कांग्रेस समर्थक खुद को जीता मानकर गोवा टूर की तैयारी कर रहे

अभी चुनाव परिणाम आने में दो दिन बाकी हैं लेकिन कांग्रेस समर्थक खुद को जीता मानकर गोवा टूर की तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस समर्थकों को भरोसा है कि प्रदेश में उनकी सरकार आएगी। चुनाव परिणाम आते ही गोवा और राजस्थान में जश्न मनाया जाएगा। इस मामले में तरह तरह की चर्चाएं चल रही है। एग्जिट पोल आने के बाद समर्थक असमंजस में फंस गए हैं, लेकिन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है।

Exit mobile version