
ज्योति यादव डोईवाला–डोईवाला के सत्तीवाला रोड पर आज शाम करीबन 4:00 से 4:30 के बीच दो युवक पल्सर बाइक uk 07,Bk 2350, पर सवार तेजी से सत्ती वाला रोड से निकल रहे थे लेकिन जब सत्तीवाला रोड का मोड़ आया तो अचानक बैलेंस बिगड़ जाने के कारण बाइक चालक ने वहां के लोहे के पोल पर बाइक दे मारी। यह टक्कर इतनी गंभीर थी कि बाइक चालक रवि की हालत गंभीर हो गई,बताया जा रहा है कि बाइक चलाने वाला युवक काफी काफी नशे में बाइक चला रहा था। युवक की आयु लगभग 24 वर्ष रही होगी,युवक रवि बड़ोंवाला का निवासी बताया जा रहा है, जिसकी नाई की दुकान है।
आपको बता दें बाइक के पीछे बैठा अमित को ज्यादा चोट नहीं पहुंची, दुर्घटना देख कुछ स्थानीय लोगों ने 108 को फोन कर एंबुलेंस के द्वारा दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा बाइक चालक रवि को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही जांच में जुटी पुलिस।