Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड में बारिश से हाहाकार के बीच मौसम को लेकर बड़ा अपडेट

Big update about the weather in Uttarakhand amid the outcry due to rain

देहरादून : बीते दो तीन दिन मौसम ने उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में कहर बरपाया। वहीं आज मौसम का मिजाज बदला तो हुआ है लेकिन देहरादून समेत कई जिलों में चटक धूप भी खिली हुई है। वहीं मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में 20 तारीख से मौसम साफ रहेगा। मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने इसकी जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 8 से 10 दिन प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है। लोगों को बारिश से राहत मिलेगी। बारिश से मचे हाहाकार के बीच मौसम विभाग की ओर से राहत भरी खबर सामने आई है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडल में 20 तारीख से धूप खिलेगी। मौसम निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज रात से ही प्रदेश भर में मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा। न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री आएगा नीचे जिसकी वजह से मौसम में अब ठंडक आएगी।

मौसम विभाग ने की थी भविष्यवाणी 3 दिन तक लगातार बारिश की जताई की संभावना मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई। गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में जमकर हुई बारिश कुमाऊं क्षेत्र में दिखा बारिश का सबसे खतरनाक प्रभाव अभी तक 42 से ज्यादा लोग हताहत हो चुके हैं। अब बारिश ना होने से आपदा राहत कार्यों में और तेजी आ सकेगी।

Exit mobile version