Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने पर ‘कु प्रवीण’ का बड़ा बयान

Dehradun - It has been a long time since Tirath Singh Rawat, who was heading the state, became the Chief Minister. Let us tell you that on 10 March Tirath Singh Rawat was sworn in as the Chief Minister of Uttarakhand. At the same time, many people liked Tirath Singh Rawat's becoming Chief Minister. Now another name has been added to this link. That name is that of Chief Commanding Engineer 'Ku Praveen'. Recently, Commanding Engineer Officer Ku Praveen has made a very special statement on Tirath Singh Rawat becoming the Chief Minister. He has said that "To see Bhai Tirath Singh Rawat as Chief Minister is like me to see myself in the command of the state". It is clear from his statement that Ku Praveen Tirath Singh is very happy with Rawat becoming the Chief Minister. However, Chief Minister Engineer Officer Ku Pravin's statement has not yet received any response from Chief Minister Tirath.

देहरादून – प्रदेश की कमान संभाल रहे तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बने लंबा समय गुजर चुका है । आपको बता दें  कि 10 मार्च को तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी। वहीं तीरथ सिंह रावत का मुख्यमंत्री बनना कई लोगों को पसंद आया था ।  इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है । वह नाम है मुख्य कमान इंजीनियर अधिकारी ‘कु प्रवीण’ का । हाल ही में कमान इंजीनियर अधिकारी कु प्रवीण ने तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने पर बड़ा ही खास बयान दिया है । उन्होंने कहा है कि “भाई तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री के रूप में देखना मेरे लिए ऐसा ही है जैसे खुद को स्टेट की कमांड में देखना”।उनके इस बयान से साफ जाहिर होता है कि कु प्रवीण तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने से काफी खुश हैं । हालांकि मुख्य कमान इंजीनियर अधिकारी कु प्रवीण  के इस बयान पर अभी मुख्यमंत्री तीरथ का कोई जवाब नहीं आया है ।

Exit mobile version