देहरादून – प्रदेश की कमान संभाल रहे तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बने लंबा समय गुजर चुका है । आपको बता दें कि 10 मार्च को तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी। वहीं तीरथ सिंह रावत का मुख्यमंत्री बनना कई लोगों को पसंद आया था । इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है । वह नाम है मुख्य कमान इंजीनियर अधिकारी ‘कु प्रवीण’ का । हाल ही में कमान इंजीनियर अधिकारी कु प्रवीण ने तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने पर बड़ा ही खास बयान दिया है । उन्होंने कहा है कि “भाई तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री के रूप में देखना मेरे लिए ऐसा ही है जैसे खुद को स्टेट की कमांड में देखना”।उनके इस बयान से साफ जाहिर होता है कि कु प्रवीण तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने से काफी खुश हैं । हालांकि मुख्य कमान इंजीनियर अधिकारी कु प्रवीण के इस बयान पर अभी मुख्यमंत्री तीरथ का कोई जवाब नहीं आया है ।
Related Articles
सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के साथ लोकसभा चुनाव में बीजेपी बनाएगी हैट्रिक- कल्पना सैनी
April 6, 2024
Press Briefing By Harish Rawat : हरदा की अधिकारियों को दो टूक, अगर गड़बड़ी की तो हमारी सरकार में होगी कार्रवाई : हरदा की अधिकारियों को दो टूक, अगर गड़बड़ी की तो हमारी सरकार में होगी कार्रवाई
January 10, 2022