Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बड़ा खुलासा – वुहान  में एक लैब से लीक हुआ कोरोना ?

The entire world is currently battling the Corona virus. It has been more than a year since the crisis of this pandemic occurred and there is no information about how long this pandemic will continue. In such a situation, many countries are researching the origin of the corona virus, to find out whether the virus is man-made or natural. According to a new research on the corona virus, the corona was made by Chinese scientists in a lab from where it has leaked. Research has shown that now the virus has spread from all over the world and is causing havoc. In an article in the Science Research Magazine Bulletin of the Atomic Scientist, noted scientist author Nicholas Wade claimed that the corona virus was produced at the BSL2 lab in Wuhan, China, from where it leaked worldwide. Nicholas Wade based his article on the interview of Dr. Peter Dasjack, president of the Ecohealth Alliance of New York, an American institution that funds the Wuhan Institute of Virology. In his interview, Peter Daszac first revealed that the reprogramming of spike proteins in the Wuhan lab and the chimeric corona virus that infect humanized mice are produced. Dr. Dasjack informed that for about six to seven years, more than 100 new corona viruses related to SARS have been found in the lab. Some of these were tried on human cells. Nicholas Wade said that there is ongoing research in the lab to increase the infection potential of the corona virus. Not only this, Dr. Dasjack also knew that there were flaws in the preparations to keep the scientists completely safe from infection. But after the outbreak of the epidemic, health officials were not given enough information, but rather an attempt was made to rule out the possibility of leaking the virus.

कोरोना वायरस से इस वक्त पूरी दुनिया जूझ रही है। इस महामारी के संकट को मंडराते हुए एक साल से ज्यादा समय हो गया और आगे कब तक ये महामारी जारी रहेगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में कई देश कोरोना वायरस के उद्गम पर शोध कर रहे हैं, ताकि ये पता लगाया जा सके कि ये वायरस मानव निर्मित है या प्राकृतिक।कोरोना वायरस को लेकर हुए एक नए शोध के मुताबिक, कोरोना को चीनी वैज्ञानिकों ने एक लैब में बनाया था, जहां से ये लीक हो गया है। शोध में बताया गया कि अब लैब से निकलकर ये वायरस पूरी दुनिया में फैल गया और तबाही मचा रहा है।

साइंस रिसर्च मैग्जीन बुलेटिन ऑफ एटोमिक साइंटिस्ट में छपे एक लेख में प्रसिद्ध वैज्ञानिक लेखक निकोलस वेड ने दावा किया है कि कोरोना वायरस को चीन के वुहान स्थित BSL2 लैब में बनाया गया है, जहां से यह पूरी दुनिया में लीक हुआ। निकोलस वेड ने वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को फंड मुहैया कराने वाली अमेरिकी संस्था इकोहेल्थ एलायंस ऑफ न्यूयॉर्क के अध्यक्ष डॉ. पीटर डास्जैक के इंटरव्यू को अपने लेख का आधार बनाया है।अपने इंटरव्यू में पीटर डास्जैक ने पहली बार खुलासा किया था कि वुहान लैब में स्पाइक प्रोटीन की रिप्रोग्रामिंग और ह्यूमनाइज्ड चूहों को संक्रमित करने वाले काइमेरिक कोरोना वायरस तैयार किए जाते हैं। डॉ. डास्जैक ने जानकारी दी कि करीब छह से सात सालों से लैब में सार्स से संबंधित करीब 100 से ज्यादा नए कोरोना वायरस ढूंढे गए। इनमें से कुछ को मानव कोशिकाओं पर आजमाया गया।निकोलस वेड ने कहा कि लैब में कोरोना वायरस के संक्रमण क्षमता बढ़ाने पर लगातार रिसर्च जारी है। इतना ही नहीं, डॉ. डास्जैक को यह भी मालूम था कि वहां वैज्ञानिकों को पूरी तरह से  संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित रखने की तैयारियों में खामियां थीं। लेकिन महामारी फैलने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों को पर्याप्त जानकारी नहीं दी गई बल्कि वायरस के लीक होने की आशंकाओं को खारिज करने की कोशिश की गई।

Exit mobile version