Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड परिवहन कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत , पढ़े पूरी खबर

Dehradun – A relief news is coming out for Uttarakhand transport workers. Let us tell you that Uttarakhand Transport Corporation employees, who have been waiting for salary for the last 5 months, were looking very upset for the salary. That same trouble seems to be over now. Yes, 23 crore rupees have been transferred to the account of the Transport Corporation from the Uttarakhand government. Due to which the salary of transport workers has started increasing from today i.e. Wednesday. The issue of non-payment of salaries to the employees of the Transport Corporation was in the discussion for a long time. in view of this Now the government has released Rs 23 crore. Corporation MD Abhishek Rohila told that Rs 23 crore has come to the corporation's account. The salary for the month of February will be released on Wednesday. Now the salaries of the corporation workers for the months of March, April, May and June are pending.

देहरादून – उत्तराखंड परिवहन कर्मचारियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है । आपको बता दें बीते 5 महीने से वेतन का इंतजार कर रहे उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी वेतन के लिए काफी परेशान नजर आ रहे थे । वही उनकी परेशानी अब खत्म होती नजर आ रही है । जी हां उत्तराखंड शासन की ओर से परिवहन निगम के खाते में 23 करोड़ रुपए पहुंचाए जा चुके हैं । जिसके चलते आज यानी बुधवार से परिवहन कर्मचारियों को वेतन बटना शुरू हो गया है ।

परिवहन निगम के कर्मचारियों को वेतन ना मिलने का मामला काफी समय से चर्चाओं में था । इसी को देखते हुए अब सरकार ने 23 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। निगम के एमडी अभिषेक रोहिला ने बताया कि 23 करोड़ रुपये निगम के खाते में आ चुके हैं। बुधवार को फरवरी माह का वेतन जारी कर दिया जाएगा। अब निगमकर्मियों का मार्च, अप्रैल, मई और जून माह का वेतन लंबित रह गया है।

 

 

Exit mobile version