देहरादून – उत्तराखंड परिवहन कर्मचारियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है । आपको बता दें बीते 5 महीने से वेतन का इंतजार कर रहे उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी वेतन के लिए काफी परेशान नजर आ रहे थे । वही उनकी परेशानी अब खत्म होती नजर आ रही है । जी हां उत्तराखंड शासन की ओर से परिवहन निगम के खाते में 23 करोड़ रुपए पहुंचाए जा चुके हैं । जिसके चलते आज यानी बुधवार से परिवहन कर्मचारियों को वेतन बटना शुरू हो गया है ।
परिवहन निगम के कर्मचारियों को वेतन ना मिलने का मामला काफी समय से चर्चाओं में था । इसी को देखते हुए अब सरकार ने 23 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। निगम के एमडी अभिषेक रोहिला ने बताया कि 23 करोड़ रुपये निगम के खाते में आ चुके हैं। बुधवार को फरवरी माह का वेतन जारी कर दिया जाएगा। अब निगमकर्मियों का मार्च, अप्रैल, मई और जून माह का वेतन लंबित रह गया है।