Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ब्लैक फंगस मरीजों के लिए बड़ी राहत,  प्रदेश को मिले 15000 “एंफोरटेरेसिन-बी” इंजेक्शन

Dehradun - Black fungus infection is spreading very fast in the state. At the same time, a patient infected with black fungus has to wait a lot for the injection of black fungus. Most of the patients in the photographs are seen saying that they are having to wander from one to the next for black fungus infection. But now they are going to get rid of this problem, let us tell you that the state has got 15 thousand injections of amphotericin-B for the treatment of black fungus (mucor mycosis). Yes, the drug department team reached Doon late Thursday after taking injections from VHB International Pharma Company based in Rudrapur. So today, on Friday, they will be distributed as per the requirement. Let me tell you that black fungus patients are increasing rapidly in the state. According to the latest information, 155 people have fallen victim to black fungus in the state so far. While 14 people have died so far from fatal infections like black fungus. On the other hand, 13 people have returned home after defeating this infection. Let us tell you that patients infected with black fungus are being treated at AIIMS Hospital in Rishikesh. It is worth noting that, like corona infection, most of the patients of black fungus are also coming to the capital in Dehradun. Yes, 148 cases of black fungus have been reported in the capital so far, 01 in Udham Singh Nagar, and 1 patient has also come up in Nainital. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून –प्रदेश में ब्लैक फंगस संक्रमण बहुत ही तेजी से फैल रहा है । वहीं ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज को ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है । तस्वीरों मैं अधिकतर मरीजों के परिजन यह कहते नजर आ रहे हैं कि ब्लैक फंगस इंफेक्शन के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है । लेकिन अब उन्हें इस समस्या से निजात मिलने जा रही है आपको बता दें की प्रदेश को ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के उपचार को एंफोरटेरेसिन-बी के 15 हजार इंजेक्शन राज्य को मिल गए हैं। जी हां रुद्रपुर स्थित वीएचबी इंटरनेशनल फार्मा कंपनी से इंजेक्शन लेकर औषधि विभाग की टीम गुरुवार देररात दून पहुंच गई है। लिहाज़ा आज यानी शुक्रवार को इनका आवश्यकतानुसार वितरण किया जाएगा

आपको बता दें, कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीज तेजी से बढ़ रहे है । ताजा जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक 155 लोग ब्लैक फंगस के शिकार हो चुके हैं। जबकि ब्लैक फंगस जैसे घातक संक्रमण से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है । वहीं दूसरी ओर 13 लोग इस संक्रमण को हराकर अपने घर लौट चुके हैं।आपको बता दें कि ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों का इलाज ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में किया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण की तरह ब्लैक फंगस के भी अधिकतर मरीज राजधानी देहरादून में सामने आ रहे है । जी हां राजधानी में अब तक ब्लैक फंगस के 148 मामले सामने आ चुके है, उधमसिंह नगर में 01 , व नैनीताल में भी 1 मरीज सामने आ चुका है ।

Exit mobile version