उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनबड़ी ख़बर

ब्लैक फंगस मरीजों के लिए बड़ी राहत,  प्रदेश को मिले 15000 “एंफोरटेरेसिन-बी” इंजेक्शन

देहरादून –प्रदेश में ब्लैक फंगस संक्रमण बहुत ही तेजी से फैल रहा है । वहीं ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज को ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है । तस्वीरों मैं अधिकतर मरीजों के परिजन यह कहते नजर आ रहे हैं कि ब्लैक फंगस इंफेक्शन के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है । लेकिन अब उन्हें इस समस्या से निजात मिलने जा रही है आपको बता दें की प्रदेश को ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के उपचार को एंफोरटेरेसिन-बी के 15 हजार इंजेक्शन राज्य को मिल गए हैं। जी हां रुद्रपुर स्थित वीएचबी इंटरनेशनल फार्मा कंपनी से इंजेक्शन लेकर औषधि विभाग की टीम गुरुवार देररात दून पहुंच गई है। लिहाज़ा आज यानी शुक्रवार को इनका आवश्यकतानुसार वितरण किया जाएगा

आपको बता दें, कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीज तेजी से बढ़ रहे है । ताजा जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक 155 लोग ब्लैक फंगस के शिकार हो चुके हैं। जबकि ब्लैक फंगस जैसे घातक संक्रमण से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है । वहीं दूसरी ओर 13 लोग इस संक्रमण को हराकर अपने घर लौट चुके हैं।आपको बता दें कि ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों का इलाज ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में किया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण की तरह ब्लैक फंगस के भी अधिकतर मरीज राजधानी देहरादून में सामने आ रहे है । जी हां राजधानी में अब तक ब्लैक फंगस के 148 मामले सामने आ चुके है, उधमसिंह नगर में 01 , व नैनीताल में भी 1 मरीज सामने आ चुका है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0