नौकरी अपडेटस

12वीं पास युवाओं के लिए भारतीय वायु सेना ज्वाइन करने का बड़ा मौका

भारतीय वायु सेना ज्वाइन करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन एयरफोर्स द्वारा 12वीं पास युवाओं के लिए देश के विभिन्न राज्यों में एयरमेन भर्ती रैली 2020 आयोजित की जा रही है। भर्ती रैली में भाग लेने के लिए देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। भर्ती रैली के जरिए वायु सेना के विभिन्न अंगों में ग्रुप ग् और ग्रुप ल् में एयरमेन के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए राज्यों के अनुसार, अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। भारतीय वायु सेना द्वारा एयरमेन भर्ती रैली 2020 का आयोजन पटना (बिहार), भोपाल (मध्यप्रदेश), कानपुर (उत्तर प्रदेश) और नई दिल्ली स्थित एयरफोर्स स्टेशनों में किया जाएगा। उत्तराखंड के युवा नई दिल्ली में आयोजित होने वाली भर्ती रैली में भाग ले सकेंगे।

कब और कैसे करें आवेदन
28 नवंबर से आयोजित होने वाली इंडियन एयरफोर्स रैली में भाग लेने के लिए योग्य उम्मीदवारों को सेंट्रल एयरमेन सेलेक्शन बोर्ड (CASB) की वेबसाइट https://airmenselection.cdac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए 27 नवंबर 2020 को सुबह 11 बजे से लेकर 28 नवंबर 2020 शाम 5 बजे तक का समय मिलेगा। इसके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। इन पदों पर प्रति माह 33,100 रुपये पे-स्केल के आधार पर सैलरी मिलेगी। उक्त सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा। इनका आयोजन 10 दिसंबर 2020 से लेकर 19 दिसंबर 2020 के बीच किया जाएगा। रिक्त पदों की संख्या की जानकारी बाद में दी जायेगी।

शैक्षिक योग्यता
मैथ्स, फीजिक्स व इंग्लिश के साथ न्यूनतम 50 फीसदी अंकों से 12वीं पास करने वाले या फिर इंजीनियरिंग के किसी भी स्ट्रीम में तीन साल का डिप्लोमा करने वाले अविवाहित पुरुष इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आपका जन्म 17 जनवरी 2000 और 30 दिसंबर 2003 के बीच हुआ हो।

इन राज्यों के युवा ले सकते हैं भाग
भारतीय वायु सेना द्वारा निकाली गई एयरमेन भर्ती रैली 2020 के लिए उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, नई दिल्ली और झारखंड के युवा आवेदन कर सकते हैं। इन पांच राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों के युवा भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0