Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बड़ी खबर – इस क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड ने हासिल किया चौथा स्थान

Dehradun – Although the state of Uttarakhand has achieved many positions, but now the level of the state has also increased in the field of education. Let us tell you that in the field of education in Uttarakhand, it has secured fourth place at the national level. While giving information, the Higher Education Minister said that the government's focus has always been on the education system and quality of the state. As a result, Uttarakhand was ranked fourth in the country for holistic education in NITI Aayog's Sustainable Development Goals Index. Whereas Uttarakhand ranks third in higher education. This achievement in the field of education will prove to be a milestone for Uttarakhand. This will increase the morale of the teachers, while it will work to motivate the parents and students towards education. Significantly, NITI Aayog in collaboration with the Indian branch of the United Nations (UN) has released the Sustainable Development Goals Index for the year 2020. The index ranks the states on the basis of their performance among the 16 targets of the Sustainable Development Goals. The quality of education has also been included in these 16 goals. In the field of education, Uttarakhand has secured fourth place in the country. Uttarakhand has scored 70 marks by performing well in the field of education in NITI Aayog's Sustainable Development Goals Index 2020. Whereas in the field of higher education, Uttarakhand has got the third place in the country. In the GER (Gross Enrollment Ratio) index of youth of 18 to 23 years, Uttarakhand secured a score of 39.1.

देहरादून – उत्तराखंड राज्य ने वैसे तो कई पायदान हासिल किए हैं लेकिन अब शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रदेश का स्तर ऊंचा हो गया है। आपको बता दें उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान हासिल किया है। वहीं उच्च शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और  गुणवत्ता को लेकर सरकार का हमेशा फोकस रहा है। जिसका नतीजा रहा कि  नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्य इंडेक्स में समग्र शिक्षा के लिए उत्तराखंड को देशभर में चौथा स्थान मिला। जबकि उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तीसरे पायदान पर है। शिक्षा के क्षेत्र में यह उपलब्धि  उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इससे जहाँ शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा वहीं अभिभावकों और छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने का काम करेगा।

गौरतलब है कि नीति आयोग ने संयुक्त राष्ट्र संघ ( UN ) की भारतीय शाखा के साथ मिलकर वर्ष 2020 का सतत विकास लक्ष्य इंडेक्स जारी किया है।  इस इंडेक्स में सतत विकास लक्ष्य के 16 लक्ष्यों में राज्यों के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग की गई है।  इन 16 लक्ष्यों में शिक्षा की गुणवत्ता को भी शामिल किया गया हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड ने देशभर में चौथा स्थान हासिल किया है। नीति आयोग की  सतत विकास लक्ष्य इंडेक्स 2020 में उत्तराखंड ने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर 70 अंक अर्जित किये हैं। जबकि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड को देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। 18 से 23 वर्ष के युवाओं के GER (Gross Enrolment Ratio) सूचकांक में  उत्तराखंड ने 39.1 स्कोर हासिल किये।

 

Exit mobile version