Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बड़ी खबर: कल करेगें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने “मन की बात”, जनता के साथ

संवाददाता(देश): आप सभी को हमारी पूरी टीम बताना चाहती है कि कल प्रधानमंत्री “नरेन्द्र मोदी” जनता से बातचीत करेगें व अपने मन के विचारो को हम तक पहुंचाएगें। यदि आप भी अपने मन की बात माननीय मोदी से करना चाहते है तो आप www.mygov.in पर जाकर अपने विचारो को वहां बया कर सकते है। यदि आपके विचार माननीय मोदी को बेहद पंसद आते है। तो माननीय मोदी आपकी बात को जरूर मन की बात पर प्रसारित करेंगे।

आपको बता दे, हर महिने के आखिरी रविवार को मोदी बहुत से बडे मुद्दों पर बातचीत करते है। साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी मोदी कई बड़े फैसले अनलाॅक 4 के ऊपर ले सकते है। इसके साथ ही वह किसान आंदोलन को लेकर भी कोई अपनी राय दे सकते है। यदि कल की मन की बात की जाए तो यह बात काफी ज्यादा जरूरी है। कि कल आखिर माननीय मोदी क्या बात करते है। महामारी को लेकर अथवा बच्चों के भविष्य को लेकर, देखना अब यह है कल 11 बजे

यदि आप भी अपने विचार माननीय मोदी तक पंहुचाना चाहते है तो दी गई वेबसाइट पर क्लिक करे।

https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-pm-narendra-modis-mann-ki-baat-27th-september-2020/

Exit mobile version