Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बड़ी खबर – मंत्रीमंडल बैठक में तीरथ सरकार ने लिए 14 अहम फैसले, एक क्लिक में पढ़े पूरी खबर

Dehradun – The ongoing cabinet meeting chaired by Chief Minister Tirath Singh Rawat has ended. In the meeting that started in the secretariat at 11 am, the Tirath government took many important decisions. At the same time, the 14 decisions taken in the cabinet are as follows-- 14 decisions taken in cabinet 1- Under CM Vatsalya Yojana, the government will take the responsibility of such children who have lost their parents or their dependents, 3 thousand per month till 21 years, free ration, free education besides reservation in all types of vocational education. 2- The Shilpkar Yojana will be extended for another 5 years. 3- Workers due to loss caused to industries 2500 rupees for two months. Financial assistance to travels, tour operators, rafting, guides. Renewal fee waived in tourism, spent more than 200 crores. 4- Decision was taken to form a working organization for the construction of the hospital in Haldwani. 5- Amendment in the moneylender act. 6- In view of the situation of Kovid, approval of Mukhyamantri Swarozgar Yojana (Atishukshma Nano Enterprise) scheme, 20 thousand people will be benefited, 10 crores will be spent, 5 crores will be given by Hans Foundation. Promotion of small works. Subsidy of 5 thousand on the project of 10 thousand to 15 thousand. 7- Approval to demolish GMVN in Kedarnath master plan and make them administrative buildings. 8- 100 crore construction work in Badrinath Dham 9- Amendment in the rules of higher education, selection of 25 children in the librarian. In the construction of Hotel Alaknanda in Haridwar, 49 lakh was waived except labor cess. 11- Amendment in the district authority, approval to pass the map in rural areas. 12- The building of Justice Department at Tekhla in Uttarkashi was replaced by the land of PWD near Vishwanath Bhawan. 13- Right of shed demolition to the District Magistrate under Paridhakarna. 14- Agreement on the Amritsar-Calcutta Industrial Corridor plan, decision to form a trust. Uttarakhand will give 1 thousand crore land. Industrial development will happen around Udham Singh Nagar.

देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में चल रही मंत्रीमंडल बैठक समाप्त हो चुकी है । सुबह 11 बजे सचिवालय में शुरु हुई बैठक में तीरथ सरकार ने कई अहम फैसले लिए ।

वहीं कैबिनेट में लिए गए 14 फैसले कुछ इस प्रकार है —

1- सीएम वात्सल्य योजना के तहत ऐसे बच्चों को जिन्होंने माता पिता को खोया हो या आश्रित को खोया उनकी जिम्मेदारी सरकार लेगी, 21 वर्ष तक 3 हजार प्रति माह, निशुल्क राशन, निशुल्क शिक्षा के अलावा सभी तरह की व्यवसायिक शिक्षा में आरक्षण दिया जाएगा।

2- शिल्पकार योजना को 5 वर्ष ओर बढ़ाया जाएगा।

3- उद्योगों को हुए नुकसान की वजह से कर्मियों 2500 रुपये दो महीने के लिए। ट्रेवल्स, टूर ऑपरेटर, राफ्टिंग, गाइड,को आर्थिक सहायता।  पर्यटन में नवीनीकरण शुल्क माफ 200 करोड़ से ज्यादा खर्च।

4- हल्द्वानी में अस्पताल में निर्माण को लेकर कार्यदाई संस्था का गठन का फैसला लिया गया।

5- साहुकारी अधिनियम में संशोधन किया।

6- कोविड की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (अतिशुक्ष्म नैनो उद्ध्यम) योजना को स्वीकृति, 20 हजार लोगों को फायदा, 10 करोड़ का खर्च, 5 करोड़ हंस फाउंडेशन देगा। छोटे कार्यों को बढ़ावा।10 हजार से 15 हजार के प्रोजेक्ट पर 5 हजार की सब्सिटी।

7- केदारनाथ मास्टर प्लान में GMVN के ध्वस्तीकरण कर उन्हें प्रसासनिक भवन बनाने की मंजूरी।

8- बद्रीनाथ धाम में 100 करोड़ के निर्माणकार्य

9- उच्च शिक्षा की नियमावली में संसोधन, लाइब्रेरियन में 25 बचो का सलेक्शन।

10- हरिद्वार में होटल अलकनंदा के निर्माण में लेबर सेस को छोड़कर 49 लाख माफ किया गया।

11- जिला प्राधिकरण में संसोधन , ग्रामीण क्षेत्रो में नक्शा पास कराने की मंजूरी।

12- उत्तरकाशी में तेखला में न्याय विभाग के भवन को विश्वनाथ भवन के पास pwd की भूमि से बदला गया।

13- परिधकर्ण के तहत जिलाधिकारी को शेड ध्वस्तीकरण के अधिकार।

14- अमृतसर कलकत्ता इंड्रस्टीयल कॉरिडोर योजना को लेकर समझौता, ट्रस्ट बनाने का निर्णय। 1 हजार करोड़ भूमि देगा उत्तराखंड। उधमसिंह नगर के आसपास होगा औद्योगिक विकास।

Exit mobile version