संवाददाता(देहरादून): राज्य सरकार ने आईपीएस मणिकांत मिश्रा को एसपी बागेश्वर की जिम्मेदारी दी है।रचिता जुयाल को राज्यपाल का एडीसी बनाये जाने के बाद रिक्त हुई सीट मणिकांत मिश्र संभालेगें। मणिकांत मिश्रा अभी तक एसपी सीआईडी सेक्टर देहरादून थे। इसके अलावा आईपीएस वी मुरूगेशन को पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम पुलिस मुख्यालय देहरादून के वर्तमान दायित्व के अलावा प्रभारी अपर पुलिस infolinks निदेशक प्रशासन का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही आईपीएस वा मुरूगेशन को पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम पुलिस मुख्यालय देहरादून के वर्तमान दायित्व के साथ ही प्रभारी अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। आईपीएस अजय प्रकाश अंशुमान को पुलिस महानिरीक्षक दूर संचार व महानिरीक्षक कारागार के दायित्व के अलावा पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना व सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। चंद्र मोहन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक सीआईडी देहरादून बनाया गया है।
Related Articles
उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिज़ाज़ इन जिलों में फिर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट !
February 14, 2021
Uttarakhand Police Recovered : चीला बैराज के पास दिखाई दिए 02 शवों को एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया बरामद।
March 22, 2022