देहरादून – उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, खबर शिक्षा विभाग से जुड़ी है । जैसे कि आज यानी 30 जून को उत्तराखंड के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने जा रहा है । वहीं उत्तराखंड शासन ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई को लेकर आदेश जारी कर दिए है । जानकारी के अनुसार एक जुलाई यानी कल से ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद छात्रों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी । गौर करने वाली बात यह है कि इस बार भी छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित की जाएगी । कोरोना महामारी की वजह से बीते 1 साल से स्कूल बंद है तो मैं ही बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी है ।