Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

चारधाम यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर , ये हैं ताजा अपडेट

Dehradun - In view of the upcoming Char Dham Yatra, the district administration has tightened its gear. Vaccination is being done continuously by the administration for the camps of tourism businessmen in the travel routes so that the vaccination work can be completed before the start of the journey. In view of the Char Dham Yatra starting from July 1, the administration has completed its preparations. District Magistrate Swati S Bhadoria said that In view of the protection from Kovid, the vaccination work is going on at a fast pace for the people associated with the Yatra on the Chardham Yatra route under a special campaign. So far, 367 drivers including 2206 different businessmen have been vaccinated on the Chardham Yatra route. In the same Pandukeshwar and Badrinath, 1674 people including temple committee personnel and local people have been vaccinated. In 45 plus also 98.1 percent of the people have been vaccinated.

देहरादून – आगामी चार धाम यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपने कमर कस ली है।  प्रशासन के द्वारा यात्रा मार्गो में पर्यटन व्यवसायियों के कैंप  लगातार वैक्सीनेशन किया जा रहा है ताकि यात्रा शुरू होने से पहले वैक्सीनेशन का काम पूरा हो सके।  1 जुलाई  से स्थानीय लोगों को शुरू हो रही चार धाम यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदोरिया ने बताया कि

कोविड से सुरक्षा के दृष्टिगत चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रा से जुड़े लोगों का विशेष अभियान के तहत वैक्सीनेशन कार्य तेजी से चल रहा है। चारधाम यात्रा मार्ग पर अभी तक 2206 विभिन्न व्यवसायियों सहित 367 वाहन चालकों का टीकारण किया जा चुका है। वही पाण्डुकेश्वर एवं बद्रीनाथ में मंदिर समिति के कार्मिको एवं स्थानीय लोगों को मिलाकर 1674 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 45 प्लस में भी 98.1 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

Exit mobile version