Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बड़ी खबर : रमेश पोखरियाल निशंक ने दिया  मंत्री पद से इस्तीफा

Dehradun - A big news is coming out from Uttarakhand where Haridwar MP Ramesh Pokhriyal Nishank has resigned from his ministerial post. Yes, recently news has come out which has created a stir in the political department. According to the news, due to health reasons, MP Ramesh Pokhriyal Nishank has resigned from his education minister post. No other reason for the sudden resignation of Ramesh Pokhriyal Nishank from the post of Union Education Minister has come to the fore. It is worth noting that along with the resignation of MP Ramesh Pokhriyal Nishank, Tharavchand Gehlot, Santosh Gangwar Labor Minister have also resigned.

देहरादून – उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जी हां हाल ही  केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के इस्तीफे की  खबर सामने आई है, जिससे राजनैतिक महकमे में हलचल पैदा हो गई है । खबरों की मानें तो स्वास्थ्य कारणों की वजह से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दिया है।

वही रमेश पोखरियाल निशंक का यूं अचानक केंद्रीय शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा देने की कोई और वजह  फिलहाल सामने नहीं आई है । गौर करने वाली बात यह है कि सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के इस्तीफा  देने के साथ ही थारवचंद गहलोत, संतोष गंगवार श्रम मंत्री ने भी इस्तीफा दिया है।

Exit mobile version