देहरादून: पिछले-तीन चार दिनों से चल रहे सियासी घमासान के बीच आज सुबह ही दिल्ली से लोटे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान सीएम के साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी मौजूद रहे। यह पहले से ही तय माना जा रहा था कि सीएम त्रिवेंद्र रावत इस्तीफा देंगे, लेकिन, भाजपा नेता यह कहते रहे कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बने रहेंगे। सीएम के इस्तीफे के बाद स्थिति साफ हो गई है। बता दें कि 4 साल का कार्यकाल पूरा होने के ठीक पहले सीएम ने 9 मार्च को अपना इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि 18 मार्च को सरकार का 4 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है वहीं ठीक 8 दिन पहले सीएम ने पद से इस्तीफा दे दिया है। सीएम त्रिवेंद्र रावत भी अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए।
वहीं बता दें कि बुधवार को विधायक दल की बैठक होगी। ये बैठक 11 बजे होगी।