Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बड़ी खबर: अब उत्तराखंड व यूपी में 9 नवम्बर को होगा राज्य सभा चुनाव

संवाददाता(देहरादून) :उत्तराखंड में राज्यसभा सदस्य राजबब्बर का कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इसलिए एक सीट खाली हो रही है और इसी को देखते हुए 9 नवंबर को चुनाव का ऐलान किया गया है। यूपी समेत उत्तराखंड में राज्यसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। बता दें कि यूपी में 10 और उत्तराखंड में एक सीट पर चुनाव होना है।

चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार उत्तराखड की 1 और उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर 9 नवंबर को चुनाव होंगे। वहीं उसी दिन मतगणना होगी और उसी दिन शाम को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। केंद्रीय निर्वाचन आयोग 27 अक्टूबर को इन सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा। नामांकन 27 अक्टूबर को होंगे। नाम वापसी के लिए 2 नवंबर की तिथि रखी गई है। 9 नवंबर को मतदान होगा और शाम को ही परिणाम आएगा।

Exit mobile version