Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

 बड़ी खबर – धामी सरकार का अहम फैसला , काँवड़ यात्रा हुई स्थगित

Dehradun - Chief Minister Pushkar Singh Dhami held a meeting with senior officials in the Secretariat regarding the Kanwal Yatra. In the meeting, there was an in-depth discussion on the occurrence of the Delta Plus variant of Kovid, the possibility of a third wave of Kovid and its side effects in the country and abroad. The opinion of experts in this regard was also considered. Giving top priority to the protection of human life, it was decided to postpone the upcoming Kanwar Yatra. The Chief Minister directed the Secretary Home and Director General of Police to take appropriate action. It also directed that the officials of neighboring states should be requested for effective action by coordinating so that they can be successful in stopping the global epidemic. Chief Secretary Dr SS Sandhu, Additional Chief Secretary Anandbardhan Director General of Police Ashok Kumar and senior officers were present in the meeting.

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवङ यात्रा के संबंध में सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कोविड के डेल्टा प्लस वैरियेन्ट के पाये जाने, कोविड की तीसरी लहर की आशंका और देश-विदेश में इसके दुष्प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस संबंध में विशेषज्ञों की राय पर भी विचार किया गया। मनुष्य जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी काँवड़ यात्रा  को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री ने सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। यह भी निर्देश दिए कि पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु अनुरोध किया जाय, ताकि वैश्विक माहमारी को रोकने में सफल हो सकें। बैठक में मुख्य सचिव डाॅ एस एस संधु, अपर मुख्य सचिव श्री आनंदबर्द्धन पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version