Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बड़ी खबर: चारधाम यात्रियों के लिए अच्छी खबर, जाने किसकी नहीं होगी जरूरत

संवाददाता(देहरादून):  उत्तराखंड के चारों धामों के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। जी हां अब उत्तराखंड के चार धामों पर यात्रा आने वाले श्रद्घालुओं को कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लाने की अनिवार्यता को उत्तराखंड चार धाम देवस्थान स्थान प्रबंधन बोर्ड ने समाप्त कर दिया है। अनलॉक 4 की संशोधित गाइडलाइन के तहत अब देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने भी चारों धामों में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट लाने की बाध्यता को खत्म कर दिया है लेकिन तीर्थयात्रियों को चार धाम यात्रा पर आने के लिए देवस्थानम श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कर ई-पास प्राप्त करने की अनिवार्यता को अनिवार्य किया गया है।

हालांकि चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और यदि थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान कोविड 19 के लक्षण पाए जाने पर श्रद्धालुओं को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही यात्रा करने की अनुमति होगी। हवाई सेवा से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या उनके स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था आदि हवाई पट्टी पर हेली कंपनी द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा तथा इस हेतु नागरिक उड्डयन विभाग भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी करेगा।

Exit mobile version