देहरादून। बिजनौर के चांदपुर में मुठभेड़ के बाद स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसमें पुलिस ने बदमाश कुलदीप सिंह उर्फ केडी के एक साथी परमजीत को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से असलहा बरामद हुआ है। केडी और अन्य बदमाशों की तलाश में उत्तराखंड की पुलिस बिजनौर पुलिस के साथ सर्च अभियान चला रही है। दरअसल, शनिवार शाम को एसटीएफ को सूचना मिली थी कि ट्रिपल मर्डर, अपरहण और फिरौती के आरोपित इनामी बदमाश कुलदीप सिंह उर्फ केडी चांदपुर स्थित डेरों में छुपा हुआ है। एसटीएफ की एक टीम केडी को गिरफ्तार करने के लिए चांदपुर पर पहुंची। पुलिस के आने की भनक लगने से पहले ही केडी अपने साथियों के साथ कार से फरार होने लगा। पुलिस ने करीब चार-पांच किलोमीटर उसका पीछा किया तो केडी व उसके साथियों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की टीम ने भी गोली चलाई, जो कि ड्राइवर के बगल में सीट पर बैठे केडी के पांव में लगी। अंधेरे का फायदा उठाकर केडी और उसके साथी गन्ना के खेत में फरार हो गए। एसटीएफ की टीम ने बिजनौर पुलिस के साथ बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। रात भर पुलिस गन्ने के खेतों को छानती रही। इसी बीच पुलिस ने एक बदमाश परमजीत को गिरफ्तार कर लिया। केडी उसके अन्य साथियों की तलाश लगातार जारी है।