Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड से बड़ी खबर: ऊर्जा मंत्री ने निशुल्क बिजली देने का किया ऐलान

Dehradun - Today's big news from Uttarakhand, Energy Minister Harak Singh Rawat, after becoming a minister for the first time, taking a meeting of the department, has announced to provide free electricity in Uttarakhand. Energy Minister Harak Singh Rawat says that if a family spends up to 100 units of electricity per month, then it will not have to pay the electricity bill. If a family spends between 100 and 200 units of electricity, then it will have to pay 50% of the electricity cost. Harak Singh Rawat says that 8 lakh consumers who spend up to 100 units of electricity will be directly benefited by this. Due to which the poor families of the state will get a big relief from this. Harak Singh Rawat says that soon a proposal will come in the cabinet, after which free electricity will be available.

देहरादून – उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर है, ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने पहली बार मंत्री बनने के बाद विभाग की बैठक लेते हुए उत्तराखंड में निशुल्क बिजली देने का ऐलान किया है। ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है की यदि प्रति परिवार महीने में 100 यूनिट तक बिजली खर्च करता है, तो उसे बिजली का बिल नहीं भरना होगा। वही 100 से 200 यूनिट के बीच यदि कोई परिवार बिजली खर्च करता है तो उसे 50% बिजली के दाम अदा करने होंगे। हरक सिंह रावत का कहना है कि 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले 8 लाख उपभोक्ताओं को इससे सीधा फायदा होगा।जिससे प्रदेश के गरीब परिवारों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। हरक सिंह रावत का कहना है की जल्द ही कैबिनेट में इसको लेकर प्रस्ताव आ जाएगा जिसके बाद निशुल्क बिजली मिलना शुरू हो जाएगा।

Exit mobile version