देहरादून: उत्तराखंड को कोरोना सुकून नहीं लेने दे रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हर दिन संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं जबकि संक्रमण के चार-पांच सौ से अधिक मामले नहीं मिल रहे हैं। मंगलवार को भी प्रदेश में 611 लोग संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से कुल 16961 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है।
जिनमें 16350 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 237 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। नैनीताल में भी 101 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 49, उत्तरकाशी में 43, हरिद्वार में 35, चमोली में 34, ऊधमसिंहनगर में 30, टिहरी में 22, पिथौरागढ़ में 19, चंपावत में 18, पौड़ी में 15, बागेश्वर में छह व रुद्रप्रयाग में दो लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें, प्रदेश में अभी तक 87 हजार 376 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 79341 ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 5512 एक्टिव केस हैं, जबकि 1084 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
रिकवरी की रफ्तार दे रही सुकून
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रिकवरी की रफ्तार कुछ हद तक सुकून दे रही है। पिछले कुछ दिन से जितने लोग संक्रमित निकल रहे हैं, उससे ज्यादा स्वस्थ भी हो रहे हैं। मंगलवार को भी विभिन्न जिलों में 655 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिनमें 204 नैनीताल, 167 देहरादून, 52 चमोली, 52 पौड़ी, 46 अल्मोड़ा, 46 हरिद्वार, 37 पिथौरागढ़, 24 रुद्रप्रयाग, 23 टिहरी व 4 मरीज उत्तरकाशी से हैं। फिलवक्त प्रदेश में रिकवरी दर 90.80 फीसद है।