Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड से बडी़ खबर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अस्पताल में भर्ती, 18 दिसंबर को हुई थी कोरोना की पुष्टि

uttarakhand cm tsr

देहरादून:उत्तराखंड से बडी़ खबरमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। बीती 18 दिसंबर को सीएम की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से वह होम आइसोलेशन में थे। बुखार व फेफड़ों में हल्के इंफेक्शन के कारण रविवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।

बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत कुक (रसोइया) की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री, उनके स्वजन व स्टाफ की जांच कराई गई। सीएम के साथ ही उनकी पत्नी व बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। तभी से वह होम आइसोलेशन में हैं। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सीएम वर्चुअल शामिल हुए। इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भी ऑनलाइन ही जुड़ रहे थे। शनिवार से उन्हेंं हल्का बुखार था। जिस पर रविवार को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनकी खून की जांच व सीटी स्कैन कराया गया। सीटी स्कैन में फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन पाया गया। जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने सीएम के भर्ती होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सीएम को वीआइपी वार्ड में रखा गया है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। उधर, सीएम के मीडिया समन्वयक दर्शन सिंह रावत ने बताया कि सीएम को भी एहतियातन भर्ती किया गया है। उनके स्वजनों का स्वास्थ बिल्कुल ठीक है और वह होम आइसोलेशन में हैं।

बता दें कि सीएम के अलावा उनकी पत्नी सुनीता रावत व बेटी कृति रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सीएम के मीडिया कोऑरडिनेटर दर्शन सिंह रावत ने बताया कि उन दोनों का स्वास्थ एकदम ठीक है और वह होम आइसोलेशन में हैं।

सीएम को भी एहतियातन भर्ती किया गया है।

Exit mobile version