
देहरादून: द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी के मामले को लेकर कोर्ट से बड़ी खबर है। जी हां विधायक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आपको बता दें कि देहरादून सीजेएम कोर्ट ने 23 फरवरी तक शीत अवकाश होने के कारण विधायक महेश नेगी के डीएनए जांच के लिए ब्लड सैंपल लेने की नई तारीख तय की है। बता दें कि अब विधायक का ब्लड सैंपल 27 फरवरी को लेने का फैसला कोर्ट ने सुनाया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून की अदालत ने भाजपा विधायक महेश नेगी को आज डीएनए जांच के लिए ब्लड सैंपल देने के लिए अदालत में मौजूद रहने के आदेश दिए थे लेकिन, आज सुबह विधायक के वकील ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक प्रार्थना पत्र देकर 11 व 13 जनवरी को नैनीताल हाईकोर्ट की कार्यवाही का हवाला देते हुए दूसरी बैंच में मामला होने की बात कही। कोर्ट ने जानकारी दी कि 13 जनवरी को न्यायमूर्ति धनिक ने मामले की सुनवाई से इनकार कर दिया था। लिहाजा, 11 जनवरी को 48 घंटे के मिले स्टे की मियाद 13 जनवरी को ही खत्म हुई। इस बीच, नैनीताल हाईकोर्ट में शीत अवकाश होने के बाद सुनवाई वैकेशन बेंच को ट्रांसफर हो गई। सोमवार को नैनीताल हाईकोर्ट में वैकेशन बैंच न्यायमूर्ति धनिक की ही थी। लेकिन, न्यायमूर्ति धनिक 13 जनवरी को विधायक महेश नेगी के मामले को सुनने से इंकार कर चुके हैं।
सुनवाई के दौरान पीड़िता के वकील एसपी सिंह ने कोर्ट से अपील की कि विधायक के डीएनए मामले में हाईकोर्ट ने 13 जनवरी के बाद स्टे नहीं बढ़ाया इसलिए सोमवार को ब्लड सैंपल देने के लिए अदालत में नहीं आने पर विधायक महेश नेगी को वारंट जारी किया जाए। सुबह सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोपहर 2 बजे तक निर्णय सुरक्षित रखा था। दोपहर बाद अदालत ने अपना निर्णय सुनाते हुए विधायक महेश नेगी के डीएनए जांच के लिए ब्लड सैंपल लेने की नई तारीख 27 फरवरी तय की है।