Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर, तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

There seems to be an end to the intensifying speculation on the three-day visit of Uttarakhand Chief Minister Tirath Singh Rawat. If sources are to be believed, Chief Minister Tirath Singh Rawat submitted his resignation from the post of Chief Minister to BJP National President JP Nadda. Let us tell you that Chief Minister Tirath Singh Rawat was on a Delhi tour for the last 3 days, while there were constant speculations about his visit to Delhi that the Chief Minister might resign from the post of CM. The opposition was also seen making frequent statements about Chief Minister Tirath's visit to Delhi. Congress was constantly saying that BJP is preparing for its third Chief Minister. Now these speculations seem to be true. There are constant reports quoting sources that Chief Minister Tirath Singh Rawat has submitted his resignation letter to BJP National President JP Nadda. At the same time, the opposition was also seen making frequent statements regarding the visit of Chief Minister Tirath to Delhi, it was being said by the Congress that the BJP was preparing for its third Chief Minister.

देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के तीन दिवसीय दौरे पर तेज हो रही अटकलों पर अब विराम लगता दिखाई दे रहा है ।  सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मुख्य्मंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बीते 3 दिनों से दिल्ली दौरे पर थे वही उनके इस दिल्ली दौरे को लेकर लगातार यह कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। विपक्ष भी मुख्यमंत्री तीरथ के दिल्ली दौरे को लेकर लगातार बयान देता नजर आ रहा था कांग्रेस द्वारा लगातार यह कहा जा रहा था कि बीजेपी अपने तीसरे मुख्यमंत्री की तैयारी कर रही है । अब ये कयास अब सत्य होते नजर आ रहे है । सुत्रों के हवाले से लगातार ये खबरें सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना त्याग पत्र सौंप दिया है । वहीं विपक्ष भी मुख्यमंत्री तीरथ के दिल्ली दौरे को लेकर लगातार बयान देता नजर आ रहा था कांग्रेस द्वारा लगातार यह कहा जा रहा था कि बीजेपी अपने तीसरे मुख्यमंत्री की तैयारी कर रही है ।

Exit mobile version