Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरिद्वार से बड़ी खबर : रेप और हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार रखा गया था एक लाख का इनाम

haridwar rape case arrest

हरिद्वार से बड़ी खबर है। बता दें कि हरिद्वार ऋषिकुल कॉलोनी में बच्ची का रेप कर हत्या करने वाला दूसरा आरोपी प्रॉपर्टी डीलर राजीव यादव को पुलिस ने धर दबोचा है। हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फरार आरोपी को यूपी के गोरखपुर यूपी से गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस मामले में एक आरोपी पहले ही पकड़ा जा चुका है और दूसरे आरोपी की तलाश लगातार की जा रही थी। गढ़वाल डीआईजी ने इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी को निर्देश दिए थे जिसके बाद कई टीमें आऱोपी के पीछे लगाई गई थी। डीजीपी ने ईनाम की घोषणा की थी। टीम ने कई जगह छापेमारी की थी। पडो़सी राज्य में भी दबिश दी और गोरखपुर से आरोपी को पकड़ कर लाई। पुलिस ने कल ही उसके छोटे भाई को पकड़ा था जिसके बाद राजीव तक पहुंचा गया।

जानकारी के लिए बता दें कि डीजीपी अशोक कुमार ने आऱोपी की धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित की थी। सीओ मंगलोर अभय कुमार की टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया गया। बता दें कि बीते दिन पुलिस द्वारा आरोपी के भाई गौरव को गिरफ्तार करने के बाद अहम सुराग मिले थे. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version