
देहरादून – राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 5 साल की मासूम के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई । आपको बता दे 5 वर्षीय मासूम का शव प्रेम नगर के जंगलों में मिला पड़ा । जानकारी के अनुसार मासूम का रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है । वहीं पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी छुनछुन निवासी बिहार को अरेस्ट कर लिया है । पुलिस का कहना है कि सोमवार की शाम को मासूम लापता हुई थी , आरोपी बहला-फुसलाकर मासूम को अपना साथ ले आया था ।
यह जताई जा रही है कि छुनछुन सहित उसके अन्य साथियों ने मासूम का पहले रेप किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी । बता दें कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है वहीं आरोपी छुनछुन से पूछताछ जारी है और जल्द ही उसके साथ शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।