Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बड़ी खबर : घर घर जाकर मित्र लैब करेगी कोरोना का टेस्ट, सीएम ने दिखाई हरी झंडी ।

संवाददाता(देहरादून) : कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना जांच बढ़ाने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे संक्रमण को रोका जा सके। इसको लेकर लैब की संख्या तो बढ़ाई ही गई। हरिद्वार जिले में एक नई मुहिम शुरू की गई है। जिले में कोरोना की जांच अब गली-गली और घर-घर जाकर होगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में सचल संक्रमण परीक्षण और रिपोर्टिंग कोविड-19 प्रयोगशाला (मित्र लैब) हरिद्वार का फ्लैग off किया। इस लैब के माध्यम से प्रतिदिन 200 कोरोना सैंपल की जांच की जा सकती है। यह आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त देश की एक मात्र मोबाईल सचल लैब है। इससे रैपिड एंटिजन टेस्ट और आरटी-पीसीआर दोनों करवाये जायेंगे। इस दौरान विधायक हरवंश कपूर, सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, सीएमओ हरिद्वार डाॅ. शंभु कुमार झा मौजूद रहे।

Exit mobile version