Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बड़ी खबर – ऑनलाइन ऐप के जरिए 250 करोड़ की ठगी, उत्तराखंड एसटीएफ ने किया गिरोह का पर्दाफाश

Dehradun- Big news is coming out from Uttarakhand where Uttarakhand STF team has busted a big gang. Let us tell you that this gang used to cheat people in the name of doubling their money. The thing to note is that people have been cheated through an online app. Giving information, ADG Abhinav Kumar said that the thug gang used to lure people to double the money within 15 days. At the same time, these gangs used to cheat through an app called Power Bank. Along with this, he told that till now this gang has carried out cyber fraud of 250 crores. Let us inform that Pawan Pandey, the main accused of cheating, has been arrested by the team of Uttarakhand STF from Noida. A passport including 19 laptops, 592 SIM cards, 5 mobile phones, 4 ATM cards have been recovered from the accused. According to the information received so far, the bank accounts used in the crime are registered in the Register of Companies (ROC) in the name of various fake companies. It has been reported that similarly there are 25 apps which are engaged in suspicious work, the police have also received their list. The thing to note is that this fraudulently obtained money is converted into cryptocurrency and sent to foreign national.

देहरादून- उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है । आपको बता दें यह गिरोह लोगों से पैसे दुगने करने के नाम पर ठगी किया करता था गौर करने वाली बात यह है लोगों से ठगी एक ऑनलाइन ऐप के जरिए की गई है ।

एडीजी अभिनव कुमार  ने जानकारी देते हुए बताया कि ठग गिरोह लोगों को 15 दिनों के अंदर पैसे डबल करने का लालच देता था । वहीं पावर बैंक नामक एप के माध्यम से ये गिरोह ठगी किया करते था । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक ये गिरोह 250 करोड़ की साइबर ठगी को अंजाम दे चुका है ।

बता दें, कि ठगी के मुख्य आरोपी पवन पांडे को उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी के पास से 19 लैपटॉप, 592 सिम कार्ड, 5 मोबाइल फोन, 4 एटीएम कार्ड सहित एक पासपोर्ट बरामद हुआ है ।अब तक मिली जानकारी के  अनुसार अपराध में प्रयोग बैंक खाते विभिन्न फर्जी कंपनियों के नाम से रजिस्टर ऑफ कंपनी (ROC)में पंजीकृत है ।  यह बताया गया है कि इसी प्रकार 25 एप है जो संदिग्ध कार्य में लगी है पुलिस को उनकी सूची भी प्राप्त हुई है  ।गौर करने वाली बात यह है कि धोखाधड़ी से हासिल की गई यह धनराशि को क्रिप्टोकरंसी में बदलकर विदेश राष्ट्रीय में भेजी जाता है ।

 

 

 

Exit mobile version