देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है। उनके साथ ही परिवार के चार सदस्य भी कोरोना पाॅजिटिव बताए गए हैं। एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कई जगहों पर होली मिलन कार्यक्रमों में शिरकत की थीए जिसके बाद उनकी कोरोना की जांच कराई गई।
मैंने टेस्ट करवा लिया। टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मैं #पॉजिटिव पाया गया हूँ और मेरे परिवार के एक साथ 4 सदस्य भी पॉजिटिव पाये गये हैं। आज दोपहर तक जितने भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वो कृपया अपनी जांच करवा लें, क्योंकि ये सावधानी आवश्यक हैं।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 24, 2021
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खुद को आइसोलेशन में रखा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग उनके नजदीकी संपर्क में आए थे, वह सभी अपनी जांच करा लें। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार अपने गढ़वाल और कुमाऊं दौरे से लौटने के बाद राजधानी देहरादून में लोगों की बीच पहुंचे थे। इस दौरान आयोजित होली मिलन कार्यक्रम के दौरान लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।