Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बड़ी खबर :पूर्व CM हरीश रावत कोरोना पाॅजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी !

Big news: former CM Harish Rawat Corona positive, tweeted information!

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है। उनके साथ ही परिवार के चार सदस्य भी कोरोना पाॅजिटिव बताए गए हैं। एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कई जगहों पर होली मिलन कार्यक्रमों में शिरकत की थीए जिसके बाद उनकी कोरोना की जांच कराई गई।

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खुद को आइसोलेशन में रखा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग उनके नजदीकी संपर्क में आए थे, वह सभी अपनी जांच करा लें। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार अपने गढ़वाल और कुमाऊं दौरे से लौटने के बाद राजधानी देहरादून में लोगों की बीच पहुंचे थे। इस दौरान आयोजित होली मिलन कार्यक्रम के दौरान लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।

Exit mobile version