Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बड़ी खबर: “ऑपरेशन सत्य” के तहत मादक पदार्थों व शराब की तस्करी पकड़ी

संवाददाता(देहरादून):   आपको बताते “ऑपरेशन सत्य” ने काफी बड़े पर्दों का सामना कर दिया है। जिसके चलते इस बार भी शराब की तस्करी से लेकर मादक पदार्थों के बिक्री की धरपकड़ कर दी है। जहां तक लगता है इस अभियान से बेहत कुछ सामने आ रहा है। और आगे भी आने की संभावना है।

आपको बता दे, “ऑपरेशन सत्य” को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में नोडल अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया इसी क्रम में उ0नि0 सुरेश कुमार चौकी आईएसबीटी के नेतृत्व गठित टीम द्वारा अभियुक्त दिलशाद उर्फ छोटू पुत्र खुशउद्दीन निवासी तुम तो वाला रोड में हूं वाला माफी थाना पटेल नगर को शहीद स्मारक से हरभज वाला रोड मार्ग से अवैध 1085 अवैध नशे की कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त (दिलशाद उर्फ छोटू पुत्र खुश मुद्दीन) के विरुद्ध थाना पटेलनगर में धारा 8/22 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय पेश किया गया .

इसी के साथ मादक पदार्थों की बिक्री पर भी लगी रोक

जानकारी के मुताबिक जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन सत्य” को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में नोडल अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी मसूरी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैंट महोदय के निकट पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी बिन्दाल द्वारा चौकी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर हल्का/बीट वाईज टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया!
इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 05-10-2020 को दौराने गस्त / चैकिंग प्रकाश नगर जाने वाला मार्ग तिराहा बिंदाल के पास से से अभियुक्त गोपी चौहान को वाहन एक्टिवा UK07 AX 5019 से परिवहन करते हुए अवैध 100 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध चौकी बिंदाल पर धारा 60 /72 Ex. Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है!

Exit mobile version