Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बड़ी खबर -उत्तराखंड में 1 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ़्यू, बाजार खुलने का समय भी बदला

Dehradun - To prevent the rising infection of corona in Uttarakhand, the state government has once again extended the duration of Kovid curfew in the state. Let us tell you that it has been decided to increase the Corona curfew in the state by June 1. According to the information, the state government has taken this decision following the instructions of Chief Minister Tirath Singh Rawat. At the same time, the government spokesman of the government, Cabinet Minister Mr. Subodh Uniyal informed that Kovid curfew has been extended till June 1 in the state. He said that according to the demand of the traders, after consultation with the Chief Minister, it has been decided to open the market from 8:00 am to 11:00 am instead of 7:00 am to 10:00 pm. At the same time, shops of essential services like milk, meat, fish, fruits and vegetables can be opened. Whereas for the ration and grocery stores, the general public will be free to travel for purchase of essential commodities from 8:00 am to 12:00 pm on May 28. Subodh Uniyal said that the graph of Kovid has been decreasing in the state since the last several days, the safety of the citizens of the state is the first priority of the government, so in future, the Corona figures will decrease, according to the immediate circumstances in the Kovid. Can be relaxed.

देहरादून – उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में कोविड कर्फ़्यू की अवधि एक बार फिर से बढ़ा दी गई है । आपको बता दें, कि प्रदेश में कोरोना कर्फ़्यू को आगामी 1 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। वहीं सरकार के शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश में कोविड कर्फ़्यू को 1 जून तक बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की मांग के अनुरूप मुख्यमंत्री  के साथ विमर्श के बाद बाजार खुलने के समय को 7:00 से 10:00 के बजाए सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। वहीं आवश्यक सेवाओं दूध, मीट मछली, फल, सब्जी की दुकानें खोली जा सकेगी। जबकि राशन और किराने की दुकानों के लिए आम जनता को 28 मई को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आवश्यक वस्तुओं के क्रय हेतु आवाजाही में छूट रहेगी।

सुबोध उनियाल ने कहा के मूताबिक पिछले कई दिनों से कोविड का ग्राफ प्रदेश में कम होता हुआ दिख रहा है, प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा ही सरकार के सबसे पहली प्राथमिकता है, लिहाजा भविष्य में कोरोना आंकड़ों में कमी आएगी तो तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार कोविड में ढील दी जा सकेगी।

Exit mobile version