
Big News Coming Out Of Congress : इस वक्त कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से इस्तीफा देने को कहा, जिसके बाद गणेश गोदियाल ने पीसीसी चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया है. उत्तराखंड में गणेश गोदियाल के पास प्रदेश कांग्रेस की कमान थी.
Big News Coming Out Of Congress : गणेश गोदियाल ने इस्तीफा दे दिया है
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से कहा है कि वे पीसीसी के पुनर्गठन के लिए अपना इस्तीफा दे दें. जिसके बाद उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं, इससे पहले 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष की कमान संभाल रहे हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने हार की जिम्मेदारी ली थी.
Big News Coming Out Of Congress : गोदियाल ने इसके बाद पार्टी हाईकमान से इस्तीफा देने को लेकर पूछा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा था कि, ये महत्वपूर्ण नहीं है कि पार्टी के हार की जिम्मेदारी कौन ले रहा है और कौन नहीं ले रहा है. प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते वो इसकी जिम्मेदारी लेते हैं. गोदियाल ने इसके बाद पार्टी हाईकमान से इस्तीफा देने को लेकर पूछा था लेकिन तब हाईकमान की तरफ से उन्हें कोई ऐसा आदेश नहीं मिला था. अब पार्टी अध्यक्ष की ओर से कहे जाने के बाद गोदियाल से अपना इस्तीफा सौंप दिया है.