Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बड़ी खबर: जाॅर्ज एवरेस्ट में होगा कार्टोग्राफिक म्यूजियम का निर्माण

संवाददाता(देहरादून): सचिव पर्यटन, दिलीप जावलकर ने आज मसूरी के निकट हाथीपांव स्थित जाॅर्ज एवरेस्ट में एशियन डेवलपमेंट बैंक के माध्यम से किए जा रहे हैं निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जाॅर्ज एवरेस्ट में कार्टोग्राफीक म्यूजियम के निर्माण के संबंध में सर्वे ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देंश दिए।

जाॅर्ज एवरेस्ट के निरीक्षण के दौरान उनके साथ सर्वे ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे सचिव पर्यटन ने बताया कि जाॅर्ज एवरेस्ट में एक कार्टोग्राफिक संग्रहालय का निर्माण प्रस्तावित हैं। और इस संबंध में शीघ्र ही सर्वे ऑफ इंडिया के साथ एक मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (समझौता ज्ञापन) हस्ताक्षर किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि जाॅर्ज एवरेस्ट में लगभग 24 करोड़ रूपए की परियोजना पर कार्य किया जा रहस है जिसमें पर्यटकों के लिए इको फ्रेंडली लाॅग हट्स, मोबाइल टाॅयलेट, फूड वैन, ओपन थिएटर, अप्रोच रोड तथा एक हैरीटेज ट्रैक का निर्माण किया जाना है।

सचिव पर्यटन ने बताया कि जाॅर्ज एवरेस्ट में निर्माण कार्यों के पूरा हो जाने पर स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और इस हेरिटेज स्थल को पर्यटेकों के बीच एक लोकप्रिय गंतव्य के रूप् में स्थापित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हाथी पाव में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और यह पर्यटकों का एक पसंदीदा स्थान हैं। अवस्थापना कार्यों के माध्यम ये पर्यटन विभाग का उदे्श्य यहां आने वाले पर्यटकों को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराना हैं।

Exit mobile version