Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बड़ी खबर – S.O.P में फिर किया गया संशोधन, अब ये होगा दुकानों के खुलने का समय

Dehradun- A big news is coming out from Uttarakhand where the state government has once again amended the S.O.P issued in the Corona Curfew. Let us tell you that under this amendment, now shops in the state will be opened from 8:00 am to 5:00 pm on June 9, 11 and 14. In the new SOP issued by Chief Secretary Omprakash, it has been said that the traders are demanding to open the market in the state. While the corona infection is also decreasing continuously in the state. That is why in view of the interests of the traders, it has been decided to open the market from 8 am to 5 pm on Monday, Wednesday and Friday in a week. But on the other hand all the cinema halls, shopping malls, gyms, sports institute stadiums, playgrounds, swimming pools, amusement park theatres, auditorium bars etc. and all activities related to them will remain closed till further orders.

देहरादून- उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में जारी S.O.P में एक बार फिर से संशोधन किया है । आपको बता दें इस संशोधन के तहत अब राज्य में दुकानें 9, 11 और 14 जून को सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक खोली जाएंगी ।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से जारी नई एसओपी में कहा गया है कि प्रदेश में बाजार खोलने को लेकर व्यापारी मांग कर रहे है।वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण भी लगातार घट रहा है । इसीलिए व्यापारियों के हितों को देखते हुए ही बाजार को सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने का फैसला लिया गया है। लेकिन दूसरी ओर राज्य के सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, खेल संस्थान स्टेडियम, खेल के मैदान, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क थियेटर, ऑडिटोरियम बार आदि व इनसे सम्बन्धित समस्त गतिविधियाँ अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगी।

 

Exit mobile version