देहरादून- उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में जारी S.O.P में एक बार फिर से संशोधन किया है । आपको बता दें इस संशोधन के तहत अब राज्य में दुकानें 9, 11 और 14 जून को सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक खोली जाएंगी ।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से जारी नई एसओपी में कहा गया है कि प्रदेश में बाजार खोलने को लेकर व्यापारी मांग कर रहे है।वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण भी लगातार घट रहा है । इसीलिए व्यापारियों के हितों को देखते हुए ही बाजार को सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने का फैसला लिया गया है। लेकिन दूसरी ओर राज्य के सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, खेल संस्थान स्टेडियम, खेल के मैदान, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क थियेटर, ऑडिटोरियम बार आदि व इनसे सम्बन्धित समस्त गतिविधियाँ अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगी।