Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बड़ी खबर: कोरोना काल में एक महिला चिकित्सक ने दी अपनी कुर्बानी, आइएमए में छाया गम का माहौल

संवाददाता(देहरादून): राजधानी में एक और चिकित्सक ने कोरोना मरीजों की सेवा की खातिर अपनी जान दे दी। कोरोना काल मे संक्रमण की चपेट में तेजी से चिकित्सक भी आ रहे है। कलयुग में मानवता की सेवा में चिकित्सको से बडा कोई भगवान नही है। सोमवार को कोरोना संक्रमण के कारण और एक चिकित्सक की मौत हो गई है। महिला चिकित्सक के निधन से आइएमए के पदाधिकारी व चिकित्सक गमगीन है।

शहर की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू काला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इससे पहले एक निजी अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ फिजीशियन एवं नर्सिंग कॉलेज में प्राचार्य डॉ. जीएस जादौन की मौत हो चुकी है। आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ. अजय खन्ना ने बताया कि 65 वर्षीय डॉ. मंजू काला करीब 35 वर्ष से दून में अपनी सेवाएं दे रही थी। कोरोनाकाल में भी वह पूरी शिद्दत से मरीजों की सेवा में जुटी रहीं। करीब 25 दिन पूर्व वह कोरोना की चपेट में आ गई थी। एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जहां उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। वह कई दिन से वेंटीलेटर पर थीं किडनी और रेस्प्रेटरी फेलियर की वजह से उनका निधन हो गया। राजधानी दून में अब तक 150 से अधिक चिकित्सक खुद कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसमें सरकारी व प्राइवेट चिकित्सक शामिल है। इनमें कई डॉक्टर ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 30 वर्ष से भी कम है

Exit mobile version