उत्तराखंडदेहरादून

Big Lapse In Prime Minister Security : लोकतंत्र में इस तरह की घटनाएं विकास विरोधी- मदन कौशिक

Big Lapse In Prime Minister Security : प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के काफिले में हुई चूक को लेकर पंजाब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाते हुए उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पंजाब के लिए प्रधानमंत्री आज हजारों करोड़ की विकास कार्यों का शिलान्यास करने के लिए जा रहे थे।

Big Lapse In Prime Minister Security : पीएम मोदी का काफिले 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा

बता दें कि फिरोजपुर जिले में हुसैनीवाला के पास पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लग गई जिसके बाद पीएम मोदी का काफिले 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा. प्रदर्शनकारियों ने उनके रूट को जाम कर दिया था. इसके बाद पीएम की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने मोर्चा संभाल लिया और पीएम की गाड़ी के चारों तरफ सुरक्षा घेरा खड़ा कर दिया. सुरक्षा में चूक होने के बाद पीएम मोदी ने फिरोजपुर में होने वाली रैली को रद्द कर दिया और बठिंडा एयरपोर्ट वापस आ गए.

Big Lapse In Prime Minister Security : प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक माना है

पीएम के रूट पर प्रदर्शनकारियों की मौजूदगी को गृह मंत्रालय ने भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक माना है और इसपर पंजाब सरकार से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. जिसमें पंजाब सरकार बाधक बनी और उन्होंने वहां स्थानीय निवासियों के विकास में बाधा उत्पन्न की इसकी उत्तराखंड भाजपा घोर निंदा करती है लोकतंत्र में इस तरह की घटनाएं विकास विरोधी होती है जो आज पंजाब सरकार ने सुरक्षा में बाधा डालकर उत्पन्न की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0