Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बड़ी खबर – उत्तराखंड में फिर बड़ा कोविड कर्फ्यू , जारी हुई S.O.P

Dehradun - The news is coming from Uttarakhand where the Kovid curfew has been extended once again. According to the information received, the state government has extended the period of Kovid curfew till July 20. Extending the period of Kovid curfew, s.o.p. on behalf of the state government. has also been issued. According to the SOP, now 50 people will be able to attend the wedding ceremony in the state. With this, a maximum of 50 people will be able to attend the funeral procession. State educational training institutes etc. will remain closed till further orders Institutions providing coaching to students above 18 years will be able to open with 50 percent capacity It is mandatory for all the people coming from outside states to bring negative report of Kovid in Uttarakhand. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – खबर उत्तराखंड से आ रही है जहां कोविड कर्फ्यू एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है । मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने 20 जुलाई तक कोविड कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया है । कोविड कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाते हुए राज्य सरकार की ओर से s.o.p. भी जारी की गई है ।

एस.ओ.पी के मुताबिक अब प्रदेश में शादी समारोह में 50 लोग शामिल हो सकेंगे , इन 50 लोगों को शादी में शामिल होने के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा

इसके साथ ही शव यात्रा में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे

राज्य के शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थान आदि अग्रिम आदेश तक रहेंगे बंद

18 साल से ऊपर के विद्यार्थियों को कोचिंग कराने वाले संस्थान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे

उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों को कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट लाना होगा अनिवार्य

 

 

 

Exit mobile version