Big Gift To Destitute Elderly Couples : धामी सरकार ने गरीब निर्धन, बेसहारा बुजुर्ग दंपतियों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में अब बुजुर्ग पति-पत्नी को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर शासन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। पात्र बुजुर्ग दंपति को वृद्धावस्था पेंशन में प्रति माह 2800 रुपये के हिसाब से सालाना 33600 रुपये मिलेंगे।
Big Gift To Destitute Elderly Couples : पेंशन को प्रतिमाह 1200 रुपये से बढ़ाकर 1400 रुपये किया
समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना में अभी तक परिवार में पति या पत्नी दोनों में से किसी एक को ही पेंशन का लाभ मिलता है। दिसंबर 2021 में ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वृद्धावस्था पेंशन को प्रतिमाह 1200 रुपये से बढ़ाकर 1400 रुपये किया था।
Big Gift To Destitute Elderly Couples : पति-पत्नी दोनों को पेंशन का लाभ देने के आदेश जारी
इसके साथ ही पात्र परिवार में से पति-पत्नी दोनों को पेंशन देने की घोषणा की थी। नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री धामी ने इस फैसले को लागू करने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव समाज कल्याण एल. फैनई ने वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत पति-पत्नी दोनों को पेंशन का लाभ देने के आदेश जारी किए हैं।
Big Gift To Destitute Elderly Couples : बुजुर्ग दंपतियों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प के ध्येय वाक्य पर काम कर रही है। सरकार की प्राथमिकता है कि जो घोषणा पूर्व में की गई हैं। उनका शासनादेश भी समय से किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश के वृद्धावस्था के हित में यह निर्णय लिया और अब अप्रैल माह से प्रदेश के हजारों परिवार के पात्र बुजुर्ग दंपतियों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा।