देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो वाहनों का ऑनलाइन बीमा करके लोगों को गुमराह करने के साथ राजस्व को चूना लगा रहा था| उत्तराखंड एसटीएफ ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ जारी है। उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक इस गिरोह का नेटवर्क पूरे देश में फैला हो सकता है।
उत्तराखंड एसटीएफ ने आज पूरे मामले का खुलासा किया। एसटीएफ ने बताया कि उन्हें कुछ समय से सूचनाएं मिल रही थी कि देहरादून में चार पहिया कमर्शियल वाहन और दिल्ली-मुंबई जैसे अन्य राज्यों शहरों से आने वाले बड़े ट्रांसपोर्टर वाहनों का बीमा काफी सस्ते दामों पर किया जा रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात ऑनलाइन आरटीओ की वेबसाइट या किसी भी पोर्टल पर चेक करने पर वह बीमा सही (वैलिड) प्रदर्शित होता है। लेकिन देहरादून आरटीओ की वेबसाइट पर बीमा कंपनी ने कई वाहनों की जानकारी पूरी नहीं डाली थी, जिस पर एसटीएफ को संदेह हुआ। मामले की तह तक जाने के लिए उत्तराखंड एसटीएफ ने सस्ता ऑनलाइन बीमा करने वाले 4 एजेंटों को हिरासत में लिया. उनसे पूछताछ शुरू की. पहले तो वे एसटीएफ को गुमराह करते रहे, लेकिन एसटीएफ ने सख्ती दिखाई तो उन्होंने पूरे खेल से पर्दा उठाया.पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 2018 के बाद सभी कंपनियों ने ऑनलाइन इंश्योरेंस की सुविधा देनी शुरू कर दी थी। इसके लिए पेटीएम, फोनपे और पॉलिसी बाजार में ऑनलाइन बीमा कराने के विज्ञापन देने शुरू कर दिए, जिसमें ग्राहक और एजेंटों की ओर से ऑनलाइन वाहनों का बीमा कराया जाता है.। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।