Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम में हुई डकैती में बड़ा खुलासा,  पढ़ें पूरी खबर

देहरादून – उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में के ज्वेलरी शोरूम में हुई डकैती में अब तक आठ डकैत गिरफ्तार किए जा चुके हैं । बता दें, कि हाल में आईजी अमित सिन्हा और डीआईजी  नीरू गर्ग ने मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुई जानकारी दी की  डकैतों से 1.3 किलोग्राम सोना, 12 लाख रूपये नगद,और भारी मात्रा में असलह पुलिस ने बरामद कर लिया है । इसके साथ ही आईजी अमित सिन्हा ने बताया कि मामले में यूपी पुलिस का बर्खास्त सिपाही संजय भी शामिल था जिसे पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है ।

घटना में संलिप्त अन्य दो अभियुक्त 1 विकास उर्फ हिमाशु निवासी रोहणी दिल्ली  और जैकी उर्फ प्रदीप राठोर निवासी कोतवाली नगर बुलन्दशहर फरार है जिनकी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में तलाश जारी हैं । उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त ताऊ गैंग से सम्बन्धित है जिनका मुख्य सरगना इन्द्रपाल चौधरी उर्फ ताऊ का जेल में होना ज्ञात हुआ है जिसका सरगना वर्तमान में सतीश चौधरी उक्त है। इस गैंग ने आगरा,मथुरा, दिल्ली, फरीदाबाद, हरियाणा, सूरत, गुजरात में लूट व डकैती की कई घटनाए की है।

 

 

 

 

 

Exit mobile version