Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Big Breaking : शादी का सामान ले जा रहा वाहन खाई में गिरा, तीन लोगों की मौत

Big Breaking

Big Breaking

Big Breaking : धनौल्टी: देर रात जौनपुर ब्लॉक के बेल परोगी से ग्राम कण्डी सहायक कच्चा मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन संख्या UK07CA2711 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. यूटिलिटी वाहन में कुल पांच लोग सवार थे.

Big Breaking : सूचना पाकर राजस्व और थाने की टीम मौके पर पहुंची

हादसे की सूचना पाकर राजस्व और थाने की टीम मौके पर पहुंची. मृतकों व घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया. 3 व्यक्तियों की हादसे में मौके पर ही मृत्यु हो गई थी. 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है. उक्त वाहन विकासनगर देहरादून से बेल गांव की तरफ आ रहा था. हादसे में मारे गए तीनों लोगों के शव अस्पताल दूर होने के कारण पशु चिकित्सालय परोगी में रखे गये हैं. पंचायत नामा की कारवाई आज की जाएगी. बताया जा रहा है कि वाहन में शादी का सामान लदा था.

 

Exit mobile version