उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । आपको बता दें देश के सबसे बड़े पावर बैंक एप्प फ्रॉड केस में उत्तराखंड एसटीएफ़ को बड़ी सफलता हाथ लगी है । जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए पावर बैंक एप्प फ्रॉड में स्पेशल टास्क फोर्स की साइबर पुलिस व फाइनेंसियल फ्रॉड यूनिट ने तमिलनाडु में कई ठिकानों पर रेड मार कर बड़े खुलासे किए हैं ।
इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने तमिलनाडु के सालेम और इरोड डिस्ट्रिक्स में कई लोगो से पूछताछ की । तो वहीं बैंनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड मनी एक्ट में दो लोगो को एसटीएफ़ ने अरेस्ट भी किया हैं । गौर करने वाली बात यह है कि अरेस्ट हुए इन दो लोगो को चार दिन की कस्टडी में रखा जाएगा ।