Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बिग ब्रेकिंग –  पावर बैंक ऐप फ्रॉड मामले में उत्तराखंड एसटीएफ़ को मिली बड़ी कामयाबी

ig news is coming for Uttarakhand. Let us tell you that Uttarakhand Police has got a big success in the country's biggest power bank app fraud case. According to the information, the Cyber ​​Police and Financial Fraud Unit of the Special Task Force have made big revelations by raiding many places in Tamil Nadu in the international power bank app fraud of crores. Along with this, Uttarakhand Police interrogated many people in Salem and Erode districts of Tamil Nadu. So at the same time, STF has also arrested two people in the Banning of Unregulated Money Act. It is worth noting that these two people arrested will be kept in custody for four days.

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । आपको बता दें देश के सबसे बड़े पावर बैंक एप्प फ्रॉड केस में उत्तराखंड एसटीएफ़ को बड़ी सफलता हाथ लगी है । जानकारी के अनुसार  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए पावर बैंक एप्प फ्रॉड में स्पेशल टास्क फोर्स की साइबर पुलिस व फाइनेंसियल फ्रॉड यूनिट ने तमिलनाडु में कई ठिकानों पर रेड मार कर बड़े खुलासे किए हैं ।

इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने तमिलनाडु के सालेम और इरोड  डिस्ट्रिक्स में कई लोगो से पूछताछ की । तो वहीं बैंनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड मनी एक्ट में दो लोगो को एसटीएफ़ ने अरेस्ट भी किया हैं । गौर करने वाली बात यह है कि अरेस्ट हुए इन दो लोगो को चार दिन की कस्टडी में रखा जाएगा ।

Exit mobile version