
ज्योति यादव, डोईवाला ।आम आदमी पार्टी मे लगातार अन्य दलों से आने वाले बुद्धिजीवियों का सिलसिला जारी है डोईवाला विधानसभा की अगर बात करें तो लगातार विधानसभा चुनाव बीतने के बाद भी बड़ी संख्या में लोगों का जुड़ना यहा जारी है। डोईवाला विधानसभा हमेशा उत्तराखंड की राजनीति का केंद्र रही है यहां से डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री के तौर पर उत्तराखंड की कमान संभाल चुके हैं इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी यह संसदीय क्षेत्र रहा है मंगलवार सुबह डोईवाला विधानसभा कार्यालय में पूर्व विधायक प्रत्याशी और प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य ‘केतन’ ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव थॉमस मेसी को विधिवत रूप से आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई,थामस के आम आदमी पार्टी में आ जाने से समाजवादी पार्टी को उत्तराखंड में एक बड़ा झटका लगा है।
वह पिछले 25 वर्षों से समाजवादी पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे हैं इस अवसर पर मौर्य ने कहा कि आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है विधानसभा सम्मेलन को लेकर भी तैयारियां जोरों से चल रही हैं जल्द विधानसभा की मुख्य समस्याओं को लेकर एक बड़े आंदोलन की भी तैयारी चल रही है उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से जनता त्रस्त है आज आम आदमी पार्टी जनता के बीच पहले विकल्प के रूप में पूरे देश में उभरकर सामने आ रही है इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी विजय पाठक सह प्रभारी जसवीर सिंह जिला प्रवक्ता ए ए रावत वरिष्ठ नेता प्रदीप सैनी विधानसभा उपाध्यक्ष संपन्न सैनी उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह मंडल प्रभारी कश्मीरी लाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।