Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भारतीय टीम को बड़ा झटका, ये बड़ा खिलाड़ी हुआ चोटिल

The Indian team has suffered another major setback during the England tour. Actually, spin bowler Washington Sundar has been ruled out of the Test series against England due to a thumb injury. Speaking to news agency ANI, the source said, "Sundar will not be a part of the Test series. His finger has hurt and it will take about six weeks for him to recover 100%. Let us tell you that this is the third blow to the Indian team on the England tour. First opener Shubman Gill was ruled out of the entire series due to a calf injury. After this, reserve fast bowler Avesh Khan was also ruled out of the match due to injury during the ongoing practice match in Durham. However, he is also almost certain to be ruled out of the England tour as he suffered a fracture in his left thumb during the practice match.

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर अंगूठे में चोट के कारण इंग्लैंग के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। सूत्र ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘सुंदर टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी अंगुली में चोट लगी है और उसे 100 फीसदी ठीक होने में करीब छह हफ्ते का समय लगेगा।’ बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को यह तीसरा झटका लगा है। पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पिंडली में चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए। इसके बाद रिजर्व तेज गेंदबाज अवेश खान भी डरहम में चल रहे अभ्यास मैच के दौरान चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए। हालांकि, उनका इंग्लैंड दौरे से भी बाहर होना लगभग तय है, क्योंकि अभ्यास मैच के दौरान उनके बाएं अंगूठे में चोट (फ्रैक्चर) लग गई थी।

Exit mobile version