इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर अंगूठे में चोट के कारण इंग्लैंग के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। सूत्र ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘सुंदर टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी अंगुली में चोट लगी है और उसे 100 फीसदी ठीक होने में करीब छह हफ्ते का समय लगेगा।’ बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को यह तीसरा झटका लगा है। पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पिंडली में चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए। इसके बाद रिजर्व तेज गेंदबाज अवेश खान भी डरहम में चल रहे अभ्यास मैच के दौरान चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए। हालांकि, उनका इंग्लैंड दौरे से भी बाहर होना लगभग तय है, क्योंकि अभ्यास मैच के दौरान उनके बाएं अंगूठे में चोट (फ्रैक्चर) लग गई थी।